वरिष्ठ लिपिक

मुनीर अहमद
ऑनलाइन सेवाएं
नगर पालिका परिषद् नगीना में आपका स्वागत है
ब्रिटिश भारत में "नगीना " लखनहाई मुस्लिम से संबंधित नवाबों के स्वामित्व वाला एक नगर था । "नगीना " अलीगढ़ (यूपी) की एक बड़ी मुस्लिम सामंती है। ब्रिटिश भारत में "नगीना " का 1 9 0 9 से 1919 यूपी विधायी परिषद में पुरानी और युवा दल द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया था 1919।






अधिशासी अधिकारी संदेश
.jpg)
श्री इन्द्र पाल सिंह
मुझे ख़ुशी है कि मुझे नगर पालिका परिषद् नगीना के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। नगर पालिका परिषद् नगीना के अधिशासी अधिकारी के रूप में लोगो को बेहतर सड़क, बेहतर स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ और सुंदर शहर, बेहतर जल आपूर्ति, कुशल युवा, गरीबी उन्मूलन व बुनियादी जरूरतों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है|